Shahjahan ke bete ka naam kya tha :- नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे। दोस्तों आपने इतिहास में शाहजहां के बारे में तो अवश्य पड़ा होगा और हो सकता है कि आप शाहजहां का नाम भी सुने होंगे। मगर क्या आपको मालूम है कि शाहजहां के बेटे का नाम क्या है और शाहजहां के कितने बेटे हैं और शाहजहां की कितनी बेटियां हैं।
अगर आप का जवाब ना है और आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे क्योंकि। इस लेख में हम इन्हीं सभी टॉपिको से जुड़ा जानकारी देने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।
Table of Contents
शाहजहाँ के बेटे का नाम क्या था ? | Shahjahan ke bete ka naam kya tha
दोस्तों हम आप के जानकारी के लिए बता दें कि शाहजहां के कुल चार बेटे थे जिस में से पहले बेटे का नाम औरंगजेब था और दूसरे बेटे का नाम मुराद बख्श था और तीसरे बेटे का नाम शाह शुजा था और चौथा बेटे का नाम दारा शिकोह था।
इन चारों में से सबसे बड़ा औरंगजेब था और औरंगजेब ही शाहजहां के बाद सिहासन को संभाला था शायद ही आप लोग इन तीनों के बारे में जानते होंगे। क्योंकि शाहजहां के चारों बेटों में से सब से प्रचलित औरंगजेब ही था।
शाहजहाँ के सबसे बड़े बेटे का नाम क्या था ?
शाहजहाँ के सब से बड़े बेटे का नाम दारा शिकोह था, हमने आपको ऊपर में बताया कि शाहजहां के चार बेटे थे और 3 बेटियां थी। शाहजहाँ के 7 बेटा बेटियो में से बड़ी एक बेटी थी जिसका नाम जहाँआरा था।
शाहजहाँ कौन था ?
शाहजहां एक मुगल शासक था जिसके पिता का नाम जहांगीर था और यह रिश्ते में अकबर का पोता लगता था। शाहजहां का अशाली नाम शहाबुद्दीन मुहम्मद खुर्रम था, शाहजहां पांचवे मुगल बादशाह था जो कि भारत पर राज किया था, इसका शासन काल 1628 से ले कर के 1658 तक रहा था।
शाहजहाँ का जीवन परिचय
शाहजहाँ के बेटियो का नाम क्या था ?
शाहजहां की कुल तीन बेटियां थी जिसमें से पहले बेटी का नाम जहाँआरा बेगम दारा था और दूसरे बेटी का नाम पुरहुनार बेगम था और तीसरे बेटी का नाम बख्श गौहरा बेगम था तो दोस्तों कुछ इस प्रकार से ही शाहजहां के बेटियां थी।
FAQ, s
Q1. शाहजहाँ के कितने बेटे थे ?
Ans. शाहजहाँ के चार बेटे थे।
Q2. शाहजहाँ के कितने बेटियां थी ?
Ans. शाहजहाँ के कुल तीन बेटियां थी।
Q3. शाहजहां के छोटे बेटे का नाम क्या था ?
Ans. शाहजहां के छोटे बेटे का नाम “शाह शुजा” था।
Q4. शाहजहां के कितने पुत्र और पुत्री थी ?
Ans. शाहजहां के कुल चार पुत्र और तीन पुत्री थी।
[ Conclusion, निष्कर्ष ]
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से जान चुके होंगे कि शाहजहां के कितने बेटे थे और कितने बेटिया थी।
अगर आपको इस लेख में कहीं भी कोई दिक्कत हुवा है या फिर कोई चीज समझ में नहीं आया है, तो आप हमारे comment box में मैसेज करके पूछे, हम आपके सवालों का जवाब अवश्य देंगे।
Also Read :-