Take Care meaning in hindi :- दोस्तों आपका स्वागत है हमारे इस नए लेख में आज के इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि kawra bawra का मतलब क्या होता है। दोस्तों कावरा बावरा वाक्य का उल्लेख आपने कई लोगों के मुंह से सुना होगा या हो सकता है कि आप भी किसी को कावरा बावरा कहे भी होंगे।
मगर क्या आपको मालूम है कि kawra bawra का मतलब क्या होता है और इसे कब बोला जाता है। अगर आपका जवाब ना है और आप इस के बारे जानना चाहते है तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहे। तो चलिए शुरू करते है इस लेख को बिना देरी किये हुवे।
Table of Contents
Kawra bawra meaning in hindi
Kawra bawra का meaning होता है ” इधर उधर देखना (idhar Udhar dekhna) । इसके अलावा भी Kawra bawra का अर्थ और बहुत सारे होते है। जैसे कि :-
- परेशानी में होना ।
- चिड़चिड़ापन महसूस करना ।
- अजब गजब बरताव करना।
- पागलो की तरह इधर उधर देखना और इत्यादि बहुत कुछ।
कवारा बावरा का मतलब क्या होता है और इसे कब बोला जाता है?
कवारा बावरा का मतलब होता है ” इधर उधर देखना ” दोस्तों हम आप के जानकारी के लिए बता दें कि कावरा बावरा एक साधारण सा वाक्य है, यह वाक्य पुष्पा मूवी से वायरल हुआ है। पुष्पा मूवी में जब हीरोइन अल्लू अर्जुन को कावरा बावरा कहती है तब लोग इसे समझ नहीं पाते हैं और गूगल पर यूट्यूब पर सर्च करते हैं कि आखिर इसका मतलब क्या होता है।
तो इसका मतलब होता है कि इधर-उधर परेशानी में देखना क्योंकि जब अल्लू अर्जुन पुस्पा हीरोइन को देख कर के इधर उधर देख रहे होते हैं या फिर वह बेचैन होते हैं फिर हीरोइन उनको काबरा बावरा बोलती है।
बावरा को इंग्लिश में क्या कहते है ?
बावरा को इंग्लिश में insane कहते है।
Also Read :-
- As directed by the physician meaning in hindi
- UP Ke 75 jilon ke Naam
- Aai cha gavat meaning in hindi
- गुलाब जामुन को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
- शलजम को इंग्लिश में क्या कहते हैं ?
- अनानास को इंग्लिश में क्या कहते हैं ?
- KK ka matlab
- Friends forever meaning in hindi
Watch This For More Information :-
[ Conclusion, निष्कर्ष ]
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से जान चुके होंगे कि kawra bawra का मतलब क्या होता है और इसका उपयोग कब किया जाता है।
अगर आपको इस लेख में कहीं भी कोई दिक्कत हुवा है या फिर कोई चीज समझ में नहीं आया है, तो आप हमारे comment box में मैसेज करके पूछे, हम आपके सवालों का जवाब अवश्य देंगे।