Kakdi Ko English Mein Kya Kahate Hain :- नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं आप बिल्कुल ठीक होंगे आपका हार्दिक स्वागत है हमारे इस लेख में आज के इस लेख के मदद से हम जानेंगे कि आखिर ककड़ी को अंग्रेजी भाषा में क्या कहते हैं। आपने कभी ना कभी तो ककड़ी का सेवन अवश्य किया होगा,
और आपने ककड़ी के बारे में सोचा भी होगा कि आखिर इस को इंग्लिश में क्या कहते हैं और इसके खाने से हमारे शरीर में क्या-क्या फायदे होते हैं। अगर आप इन सब के बारे में नहीं जानते हैं और जानना चाहते हैं तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहे।
Table of Contents
ककड़ी को इंग्लिश में क्या कहते हैं ? | Kakdi Ko English Mein Kya Kahate Hain
ककड़ी को इंग्लिश में (कुकुम्बर) Cucumber कहते हैं।
Hinkhoj के अनुसार ककड़ी को इंग्लिश में क्या कहते हैं ?
हम आपके जानकारी के लिए बात दे कि hinkhoj के अनुसार ककड़ी को इंग्लिश में (कुकुम्बर) Cucumber कहते है।
ककड़ी क्या होता है ?
ककड़ी एक प्रकार का सब्जी होता है जिसका उपयोग खाने के लिए किया जाता है इसे हम बिना बनाए ही खा सकते हैं, ककड़ी के अलग-अलग डिश भी बनाए जाते हैं मगर ज्यादातर लोग इसे बिना कुछ बनाए यानी की कच्चा सेवन करते है।
ककड़ी खाने के फायदे
दोस्तों ककड़ी खाने के अनेकों फायदे हैं, ककड़ी हमारे सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है। इसीलिए हमने ककड़ी के सभी फायदो को नीचे में स्टेप बाय स्टेप करके लिखा है तो आप इसे ध्यान से पढ़े और समझे।
- ककड़ी खाने से हमारा पेट साफ होता है और यह पेट के अंदर ठंडा बनाये रखता है।
- ककड़ी का सेवन नियमित तौर पर करने से हमारे शरीर मे कोलेस्ट्रॉल का स्तर समान रहता है।
- ककड़ी का सेवन नियमित तौर पर करने से पीलिया रोग खत्म हो सकता है, और पीलिया के रोगियों को आराम मिल सकता है।
- ककड़ी हमारे पाचन प्रक्रिया में मदद करता है।
- जो व्यक्ति गर्मी के सीजन में ककड़ी का सेवन करता है उसे आम व्यक्तियों के तुलना में गर्मी कम लगती है।
- नियमित रूप से ककड़ी का सेवन करने पर हमारे दांत और मसूड़े मजबूत होते हैं।
- ककड़ी का सेवन करने से हमारे शरीर के अंदर से चिड़चिड़ापन खत्म हो जाती है और हमारा मस्तिष्क बिल्कुल फ्रेश हो जाता है।
तो दोस्तों कुछ यही जबरदस्त फायदे हैं ककड़ी के सेवन करने का।
( Conclusion, निष्कर्ष )
दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से जान चुके होंगे कि ककड़ी को इंग्लिश में क्या कहते हैं और इसके फायदे क्या होते है।
अगर आपको इस लेख में कहीं भी कोई दिक्कत हुवा है या फिर कोई चीज समझ में नहीं आया है, तो आप हमारे comment box में मैसेज करके पूछे, हम आपके सवालों का जवाब अवश्य देंगे।
Also Read :-