Gift Card Wallet Meaning In Hindi :- आज के इस लेख के मदद से हम जानेंगे, कि Gift Card Wallet का मतलब क्या होता है।
आपको कभी ना कभी Flipkart या Flipkart जैसे E-commerce website पर online shopping करते समय आपको Gift Card Wallet अवश्य दिया होगा। और आपके मन में ख्याल आया होगा, कि आखिर यह क्या है और इसका मतलब क्या होता है।
अगर आप भी इसके बारे में नहीं जानते हैं और जानना चाहते हैं, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहे। क्योंकि इस लेख में हम आपको इसका मतलब बताएंगे तो चलिए शुरू करते हैं इस लेख को बिना देरी किए हुए।
Table of Contents
Gift Card क्या होते हैं OR Gift Card Wallet Meaning In Hindi ?
यदि आपने कभी Online Shopping की है, या अमेजॉन, फ्लिपकार्ट ऐसे ही कई E-Commerce वेबसाइट का विजिट किया है, तो आपने इन के संदर्भ में Gift Card के बारे में जरूर सुना होगा।
Gift Card अत्यंत ही प्रचलित और प्रसिद्ध शब्द है, जिसका इस्तेमाल प्रीपेमेंट कार्ड के तौर पर किया जाता है।
Gift Card एक प्रकार से Virtual Shopping card होता है जो हमें E-Commerce वेबसाइट के माध्यम से मिलता है, या E-Commerce प्लेटफॉर्म पर Shopping करने पर हमें यह प्राप्त होता है।
एक Gift Card के द्वारा आप Gift Card की Limit जितना Shopping कर सकते हैं, और इसके लिए आपको अलग से पेमेंट करने की आवश्यकता नहीं होती। आप केवल Gift Card के माध्यम से ही पेमेंट कर सकते हैं।
मान लीजिए, यदि आपने कभी ₹500 का Gift Card जीता है, तो आपको ₹500 तक Shopping करने की छूट है, और इसके लिए आपको अपनी जेब से ₹1 देने की आवश्यकता नहीं है।
Gift Card Wallet Meaning in Hindi | |
Gift Card क्या काम आता है ? | Prepayment Shopping Card के तौर पर काम आता है। |
Gift Card कौन देता है ? | E-Commerce Platforms देते है। |
Gift Card कितने में आता है ? | Gift Card खरीदे नहीं जाते है, E-Commerce Platforms इसे मुफ्त में देते है। |
Gift Card की लिमिट कितनी हो सकती है ? | 2000 रुपये तक के गिफ्ट कार्ड्स हो सकते है। |
खुद E-Commerce कंपनियां आपको Gift Card के द्वारा मुफ्त में Shopping करने का अवसर प्रदान करती है। बहुत सारी E-Commerce platforms ऐसे होते हैं, जो आपको multiple Gift Card देते हैं, और उन्हें आप स्टोर करके रख सकते हैं और आवश्यकता पड़ने पर Gift Card का इस्तेमाल उनके Expiry Date से पहले कर सकते हैं।
Gift Card कैसे प्राप्त करें ?
Gift Card प्राप्त करने का कोई विशेष मेथड नहीं होता है। यदि आप किसी E-Commerce प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं और वही E-Commerce प्लेटफॉर्म आप से काफी अधिक फायदा कमाता है, तो एक E-Commerce प्लेटफॉर्म आप को उपहार के तौर पर Gift Card देता है।
उस Gift Card का इस्तेमाल आप Shopping के लिए कर सकते हैं। Gift Card आमतौर पर ₹10, ₹20, ₹25, ₹50, से ₹100 या ₹500 तक हो सकता है।
एक E-Commerce प्लेटफॉर्म आपको मल्टीपल Gift Card भेज सकती है। जिनका इस्तेमाल आप Expiry Date से पहले कर लेते हैं।
यह एक prepayment कार्ड होता है और आपको Shopping की पेमेंट करने के लिए केवल Gift Card दिखाना होता है, या Gift Card का इस्तेमाल करना होता है। Gift Card को कई बार वाउचर भी कहा जाता है।
Gift Card कौन कौन से होते हैं ?
Gift Card अलग-अलग होते हैं। कई Gift Card आपको कुछ भी Shopping करने का अवसर प्रदान करते हैं, जिन्हें आप फ्री Gift Card कह सकते हैं।
कुछ Gift Card के अंतर्गत आपको कुछ लिमिटेड चीजें ही Shopping करने का अवसर मिलता है, और उन्हें आप लिमिटेड Gift Card कह सकते हैं।
इसके अलावा ऐसे कई Gift Card होते हैं, जो आपको केवल एक प्रोडक्ट खरीदने की सहूलियत प्रदान करता है, या किसी एक प्रोडक्ट पर आपको बहुत बड़ी छूट प्राप्त करने का अवसर देता है, तो वह Gift Card Targeted Gift Card कहलाता है।
Gift Card Wallet क्या काम है ?
जैसा कि हमने आपको बताया, कि एक E-Commerce प्लेटफॉर्म या Online Transactional Platforms आपको एक से अधिक Gift Card उपलब्ध करवा सकता है।
इसलिए उन सभी Gift Card को एक ही स्थान पर स्टार्ट करने के लिए आपको Gift Card वॉलेट की आवश्यकता होती है। कोई भी Commerce प्लेटफॉर्म आप को मुफ्त में कार्ड वॉलेट प्रदान करता है। इसके लिए आपको पेमेंट करने की आवश्यकता नहीं होती है।
Gift Card Wallet Meaning in Hindi
Gift Card Wallet Meaning in Hindi काफी विचित्र हो सकती है। क्योंकि Gift Card का हिंदी में मतलब Gift Card को स्टोर करने के लिए एक बटुआ होता है।
हालांकि यह एक Online बटुआ होता है या वर्चुअल बटुआ होता है अपने Gift Card को बटुए में रखकर आप आसानी से उनका एक्सेस कर सकते हैं। अन्यथा आप को पता भी नहीं चलता है कि आपका Gift Card कहां है और आप उसे कैसे प्राप्त करें।
इसलिए जब भी आपको Gift Card मिलता है। आप उसे एक वॉलेट में रख लेते हैं, ताकि आवश्यकता पड़ने पर आपको सभी Gift Card एक स्थान पर नजर आ जाए और आप उनका इस्तेमाल कर सकें।
Gift Card वॉलेट कैसे प्राप्त करें ?
Gift Card या Gift Card वॉलेट प्राप्त करने के लिए आपको पेमेंट करने की आवश्यकता नहीं होती है। आप को Gift Card मुफ्त में मिलता है, और गिफ्ट कार्ड्स को एक साथ रखने के लिए वॉलेट भी अर्थात Gift Card वॉलेट भी मुफ्त में मिलता है।
FAQ,S :
Q1. Gift card कैसे काम करता है ?
Ans. जहां पर आप को Gift card मिलता है, उस जगह पर आपको यह भी लिखा रहता है, कि आखिर वह किस चीज का Gift है और उसे किस प्रकार से उपयोग करना है तो ठीक उसी को follow करके आप उस Gift card का उपयोग कर सकते हैं।
Q2. मैं Gift card wallet का उपयोग कैसे करूं ?
Ans. Gift Card wallet का उपयोग आप कही भी online shopping करते समय कर सकते हैं। वहां पर payment के option में जा कर के gift card wallet से payment कर सकते है।
Q3. Gift Card wallet meaning in Urdu
Ans. گفٹ کارڈ والیٹ اکاؤنٹ کی ایک قسم ہے جسے ہم صرف آن لائن خریداری کرتے وقت استعمال کر سکتے ہیں۔
Q4. Gift Card wallet meaning in Punjabi
Ans. ਇੱਕ ਤੋਹਫ਼ਾ ਕਾਰਡ ਵਾਲਿਟ ਇੱਕ ਕਿਸਮ ਦਾ ਖਾਤਾ ਹੈ ਜਿਸਦੀ ਵਰਤੋਂ ਅਸੀਂ ਸਿਰਫ਼ ਔਨਲਾਈਨ ਖਰੀਦਦਾਰੀ ਕਰਦੇ ਸਮੇਂ ਕਰ ਸਕਦੇ ਹਾਂ।
[ Conclusion, निष्कर्ष ]
उम्मीद करता हूं, कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से Gift Card Wallet Meaning In Hindi, के बारे में जान चुके होंगे और यह भी जान चुके होंगे की ” Gift Card Wallet क्या है “।
अगर आपके मन में इस लेख से जुड़ी कोई भी सवाल है या आपको कुछ समझ नही आया है, तो आप हमारे दिए गए comment box में मैसेज करके पूछ सकते हैं हमारी समूह आपके पूछे गए सवालों का जवाब अवश्य देगी।
Read Also :-
- How to Download and View EPF Statement Online ?
- End-to-end encrypted का मतलब क्या है ? – End to end encrypted meaning in hindi
- पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं ? | Password ko hindi mein kya kahate hain
- जानिए कैसे होता है, लैपटॉप में एप्प डाउनलोड ? – Laptop Me App Kaise Download Kare
- बैंक खाता बंद करने के लिए पत्र – Khata Band Karne Ke Liye Application
- नया एटीएम पिन कैसे बनाएं 2 मिनट में – Atm Pin Kaise Banaye
- ईमेल आईडी से फ़ोटो कैसे निकाला जाता है ? – Email ID Se Photo Kaise Nikale
- Passport Size Photo Size In Cm India
- PDF कैसे बनाते है ? – PDF Kaise Banate Hain
- Backup Account को हिंदी में क्या कहते है ? – Backup Account Meaning in Hindi
- Keyboard में हिंदी कैसे Type करे ? – Hindi typing chart keyboard
- ATM Card खो जाने पर Block Application कैसे लिखे ? – Atm Block Application in Hindi