Free Me IPL Kaise Dekhe :- आप सभी लोग बखूबी जानते होंगे, कि भारत में IPL कितना प्रचलित Match होता है और इसे देखने के लिए लोग बहुत दूर-दूर से स्टेडियम में जाते हैं और इसे कुछ Paid channel और app पर दिखाया जाता है। मगर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस IPL को Free में देखना चाहते हैं।
अगर आप भी उन सभी लोगों में से एक हैं तो हमारे इस लेख के साथ अंत तक बने रहिए क्योंकि इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन तरीका बताएंगे, जिनका उपयोग करके आप IPL को बिना पैसे खर्च किए देख सकते हैं।
आईपीएल क्या है ?
IPL भारत में खेला जाने वाला t20 क्रिकेट मैच है, जो कि बहुत ही लोकप्रिय है। इस का आयोजन अप्रैल और मई के महीनों में किया जाता है।
इसमें भारत और अन्य देशों के सभी खिलाड़ी अलग-अलग टीमों में शामिल होते हैं। जो भारत के अलग अलग शहरों और राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
सभी Teams में चार खिलाड़ी अन्य देश के होते हैं, यानी कि विदेशी होते है। जिसमें प्रत्येक टीम का अपना अलग मालिक होता है। IPL में ऊंची कीमतों पर हर मालिक खिलाड़ियों की बोली लगाते हैं और अपनी पसंद का खिलाड़ी चुनते है।
IPL में फ़ाइनल तक पहुंचने के लिए टीमों को लगभग हर मैच में जीत हासिल करनी होती है। जिस टीम का सबसे ज्यादा पॉइंट होते है, वही टीम सेमीफ़ाइनल तक पहुंचती है और अगर सेमीफाइनल में जीत हासिल करती है। तो उसे आईपीएल को Trophy से नवाजा जाता है।
आईपीएल की शुरुआत
IPL दुनिया भर की सबसे लोकप्रिय खेल है। यह सबसे अधिक audience जुटाने वाली league भी है। जब 2008 में इसकी शुरुआत हुई थी। सबसे पहले 2007 में zee entertainment enterprises ने ICL (indian Cricket league) की शुरुआत की थी, लेकिन BCCI इस से खुश नहीं थी।
इसलिए उन्होंने अपनी league शुरू करने का फैसला लिया, जिसके बारे में उन्होंने 2007 में ही बता दिया था की वह फ्रेंचाइजी पर आधारित क्रिकेट league शुरू करेंगे, जिसका नाम IPL यानी (Indian Premier League) होगा।
24 जनवरी 2008 को टीम की बोली लगनी शुरू हुई, जहां franchises के द्वारा अलग – अलग शहरों की टीमों पर बोलियाँ लगाई गई और इस तरह बंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, जयपुर, कोलकाता, मोहाली, और मुम्बई को खरीदा गया।
18 अप्रैल 2008 से IPL का पहला मैच हुआ और फाइनल राउंड राजस्थान रॉयल्स, और चेन्नई सुपर किंग्स के मध्य हुआ था, जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर जीत दर्ज की।
पहले IPL मैच की सफलता का अंदाजा यहीं से लगाया जा सकता है कि 34 22000 लोगों ने स्टेडियम में जाकर मैच देखा था।
फ्री में आईपीएल कैसे देखें ? ( Free Me IPL Kaise Dekhe )
बहुत से तरीके उपलब्ध है, जिस मे की आप फ्री में IPL देख सकते हैं। नीचे हमने आप को अनेक app के बारे में विस्तारपूर्वक बताया है जहां पर आप फ्री में आईपीएल देख सकते हैं।
- Jio TV App
- Airtel TV app के माध्यम से
- Tata Sky App द्वारा
- थोप TV की सहायता से
- Mobdro ऐप के माध्यम से
1. Jio TV App
जियो टीवी ऐप में मुफ्त में IPL मैच देखने के लिए आपके पास जियो का सिमकार्ड होना जरूरी है। जियो टीवी में मैच देखने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से जियो टीवी ऐप को download करना है, ऐप को download करने के बाद ऐप को जियो नंबर से लॉगिन करे, उसके बाद search bar में उस स्पोर्ट्स चैनल का नाम लिखें ।
जिस पर मैच tele cast हो रहा हो, जैसे – स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर मैच हो रहा है तो सर्च ऑप्शन में जाकर स्टार स्पोर्ट्स सर्च करेंगे, उसके बाद उस चैनल पर क्लिक करेंगे तो स्क्रीन पर मैच चलने लगेगा, इस प्रकार आप जियो टीवी ऐप से मुफ्त में IPL का आनंद उठा सकते है।
2. Airtel TV app के माध्यम से
जी हां, दोस्तों आप एयरटेल टीवी के माध्यम से भी फ्री में IPL मैच देख सकते है, लेकिन इसके लिए भी पहले यह जरूरी है की आपके पास airtel का नंबर होना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर आप एयरटेल टीवी ऐप को डाउनलोड करें।
उसके बाद अपने एयरटेल नंबर से ऐप को लॉगिन करे । अब आप सर्च विकल्प में जाकर उस चैनल को सर्च करें जिस में IPL मैच telecast हो रहा हो, इस प्रकार आप एयरटेल टीवी ऐप की मदद से IPL मैच देख सकते है
3. टाटा स्काई ऐप द्वारा
टाटा स्काई ऐप एक अन्य तरीका है जिससे आप मुफ्त में IPL देखने का लुत्फ उठा सकते है, अब आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Tata sky App को download करना है, उसके बाद आपने अपने मोबाइल नंबर से ऐप को लॉगिन करना है, पर याद रहे उसी नंबर से लॉगिन करना होगा, जिससे Tata Sky का सेटबॉक्स connect है।
इस तरह आपके सामने चैनल आ जाएंगे आप मैच वाले चैनल को select करके मुफ्त में टाटा sky ऐप की मदद से मुफ्त में IPL मैच देख सकते है
4. थोप TV की सहायता से
IPL देखने का चौथा तरीका है। थोप टीवी TV के माध्यम से भी आप मुफ़्त में IPL देख सकते, यह ऐप वैसे भारत में बंद कर दिया गया है। पर फिर भी आप इसे इन्टरनेट से डाउनलोड करके मैच देख सकते है।
इस ऐप में आप मैच के अतिरिक्त अन्य बहुत चीजें देख सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको इन्टरनेट से इस ऐप को डाउनलोड करना है। उसके बाद आपको इस ऐप में अपना अकाउंट बनाना है फिर आप लाइव IPL पर क्लिक करें और मुफ़्त में मैच देखें।
5. Mobdro ऐप के माध्यम से
फ्री में IPL देखने का सबसे आसान तरीका है Mobdro ऐप इसके लिए सबसे पहले Mobdro ऐप download कर ले उसके बाद फोन नंबर और ईमेल की सहायता से account बनाये, फिर आपको इस ऐप बहुत से sports चैनल देखने को मिलेगा, उसके बाद आप, IPL वाला चैनल देखे और और IPL मैच देखें।
FAQ,S :
Q1. Free में IPL देखने वाला apps ? – Free Me IPL Kaise Dekhe
Ans. Free में IPL देखने वाला apps कुछ इस प्रकार से है :- Jio TV App, Thop tv, Mobdro app, Pikas show, etc.
Q2. मोबाइल से मैच कैसे देखें ?
Ans. ब्राउज़र पर ऐसे बहुत सारे Apps मौजूद हैं जिनका उपयोग करके आप मोबाइल में फ्री में लाइव मैच देख सकते हैं, और उन सभी Apps का नाम हमने ऊपर में स्टेप बाय स्टेप करके लिखा है तो आप उसे ध्यान से पढ़े और समझे।
[ Conclusion, निष्कर्ष ]
उम्मीद करता हूं, कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से Free Me IPL Kaise Dekhe, के बारे में जान चुके होंगे और यह भी जान चुके होंगे की ” Free में IPL देखने वाला apps “।
अगर आपके मन में इस लेख से जुड़ी कोई भी सवाल है या आपको कुछ समझ नही आया है, तो आप हमारे दिए गए comment box में मैसेज करके पूछ सकते हैं हमारी समूह आपके पूछे गए सवालों का जवाब अवश्य देगी।
Read Also :-
- How to Download and View EPF Statement Online ?
- End-to-end encrypted का मतलब क्या है ? – End to end encrypted meaning in hindi
- पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं ? | Password ko hindi mein kya kahate hain
- जानिए कैसे होता है, लैपटॉप में एप्प डाउनलोड ? – Laptop Me App Kaise Download Kare
- बैंक खाता बंद करने के लिए पत्र – Khata Band Karne Ke Liye Application
- नया एटीएम पिन कैसे बनाएं 2 मिनट में – Atm Pin Kaise Banaye
- ईमेल आईडी से फ़ोटो कैसे निकाला जाता है ? – Email ID Se Photo Kaise Nikale
- Passport Size Photo Size In Cm India
- PDF कैसे बनाते है ? – PDF Kaise Banate Hain
- Backup Account को हिंदी में क्या कहते है ? – Backup Account Meaning in Hindi
- Keyboard में हिंदी कैसे Type करे ? – Hindi typing chart keyboard
- ATM Card खो जाने पर Block Application कैसे लिखे ? – Atm Block Application in Hindi
- Gift Card Wallet का मतलब क्या होता है ? – Gift Card Wallet Meaning In Hindi
- Flipkart Se Order Kaise Kare – Flipkart से आर्डर करने का तरीका क्या है ?
- Free Fire Me Free Me Diamonds Kaise Le – फ्री फायर में फ्री में डायमंड कैसे लें ?