Account transfer application in hindi :- दोस्तों आप सभी के पास बैंक अकाउंट तो जरूर होगा और हो सकता है, कि आप कहीं दूसरी जगह पर जा करके ट्रांजैक्शन करते हैं और आपका ऐसा नौकरी ही है कि आप एक जगह से दूसरी जगह पर जाते रहते हैं।
तो इस परिस्थिति में आपको अपने बैंक अकाउंट को ट्रांसफर करवाना पड़ता है और इसके लिए एक एप्लीकेशन की जरूरत होती है बहुत से ऐसे लोग हैं, जो इस एप्लीकेशन को नहीं लिख पाते हैं
इसीलिए आज के इस लेख के मदद से हम जानने वाले हैं कि आखिर Bank Account transfer करने के लिए application कैसे लिखा जाता है।
Table of Contents
Account Transfer करना क्यों जरूरी होता है ?
यदि आप एक ऐसी नौकरी में है जिसमें आपको बार-बार अपने स्थान को छोड़कर दूसरे स्थान जाना होता है, या दूसरे शहर या दूसरे राज्य में जाना होता है, तो आपको अपने Bank Account को भी उसी प्रकार Transfer करने की आवश्यकता होती है।
यदि आप तो अपने घर बदलना है या अन्य किसी कारण से आपको एक ऐसे स्थान को छोड़कर दूसरे स्थान जाना है, जहां आपकी नजदीकी Bank शाखा पूरी तरह से बदल जाएगी, तो आपको अपने Bank Account को Transfer करना होता है।
अगर किसी परिस्थिति में आप Deposit या Withdrawal जैसे लेनदेन के लिए अपनी नजदीकी Bank शाखा को इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको Bank Transfer करने की या Bank Account Transfer करने की आवश्यकता नहीं होती।
लेकिन यदि आप Bank locker का इस्तेमाल करते हैं, या आपका कोई लोन चल रहा है, जो किसी Bank से संबंधित है, या आप Demate Account को संचालित कर रहे हैं, तो ऐसे काम आप केवल अपनी होम ब्रांच से कर सकते हैं।
ऐसा करने के लिए आपके पास में नजदीकी Bank शाखा में ही Bank खाता होना आवश्यक है। जिसके लिए आपको अपने Bank Account को Transfer करना होता है।
ऐसा करने के लिए कुछ विशेष प्रक्रिया होती है जिसका पालन करके आप अपने Bank Account को बार-बार Transfer कर सकते हैं।
Account Transfer Application in Hindi के सन्दर्भ में | जानकारी |
Account Transfer Application कहाँ काम करती है? | पूरे भारत में |
Account Transfer Application की जरूरत क्यों है? | बैंक के पास एक मसौदे के लिए यह आवश्यक है ताकि विशेष परिस्थिति में यह बताया जा सके की ग्राहक के आवेदन पर ही बैंक ट्रान्सफर किया गया है |
Account Transfer Application के कितने पैसे लगते है? | यह फ्री है, इसे आप स्वयं लिख सकते है |
Bank Account Transfer करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि आप अपना Bank Account Transfer करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी जैसे कि –
- आपको सबसे पहले अपने Bank Account की पासबुक की फोटो कॉपी चाहिए होगी।
- आपको अपने Bank Account नंबर की आवश्यकता होगी।
- IFSC कोड की आवश्यकता होगी।
- इसके अलावा Bank Account Transfer Application के साथ-साथ अपनी आईडेंटिटी प्रूफ की आवश्यकता होगी।
- इसके साथ आपको पैन कार्ड अपने आधार कार्ड से लिंक हुए मोबाइल नंबर की आवश्यकता भी होगी।
- आपको Bank Account Transfer Application लिखना होता है।
Bank Account Transfer Application in Hindi
Bank Account Transfer Application कितनी आवश्यक होती है यह हमने आपको पर बताया है हम आपको बताते हैं कि Bank Account Transfer Application इन हिंदी कैसे लिखी जाती है। Bank Account Transfer Application इन हिंदी कुछ इस प्रकार की जाती है :-
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
( Bank शाखा का नाम लिखें )
( Bank की शाखा का पता लिखें )
( दिनांक लिखें )
विषय: खाता (Account नंबर लिखें) Transfer (अपने वर्तमान Bank का पता लिखें) में करवाने के लिए
महोदय,
आपसे मेरा सविनय निवेदन है कि मेरा नाम (अपना नाम लिखें) है, और आपके Bank शाखा (Bank शाखा का नाम लिखिए) के अंतर्गत एक खाताधारक हूं, लेकिन वर्तमान समय में किसी कारणवश मुझे अपने स्थान को बदलना पड़ रहा है।
अर्थात मुझे किसी कारणवश अन्य राज्य पर जाकर रहना है, जिसके लिए मुझे आपके द्वारा Bank की सुविधाएं प्राप्त करने हेतु Bank खाता Transfer करवाने की आवश्यकता है। मुझे अपना Bank Transfer अपने इस पुराने पते (अपने पुराने पते की जानकारी दें) से नए पते (अपने नए पते के बारे में जानकारी देवें) में Transfer करना है।
यदि आप मेरा यह Bank खाता जल्द से जल्द Transfer करवा देंगे तो मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा। मैंने इस प्रार्थना पत्र के साथ ही वह आवश्यक दस्तावेज भी संलग्न कर दिए हैं, जो Bank Account Transfer के verification के हेतु आवश्यक होंगे।
धन्यवाद
आपका आभारी
नाम (अपना नाम लिखें)
खाता नंबर (अपना Bank Account का नंबर लिखें)
मोबाइल नंबर (अपना मोबाइल नंबर लिखें)
हस्ताक्षर (अपना नाम लिखें)
इस प्रकार आप अपने Bank खाते को किसी दूसरे Bank ब्रांच के लिए Transfer कर सकते हैं।
Account transfer application in hindi
Bank Account Transfer Application इन हिंदी कुछ इस प्रकार की जाती :-
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
पंजाब नेशनल बैंक
शीतला चौक बैंक शाखा, उदयपुर
12-02-2022
विषय: खाता PKID00002345, Transfer रामलीला मैदान बैंक शाखा, हरियाणा में करवाने के लिए,
महोदय,
आपसे मेरा सविनय निवेदन है कि मेरा नाम विष्लेखा रत्नाकर है और आपके पंजाब नेशनल बैंक, Bank branch शीतला चौक बैंक शाखा, उदयपुर के अंतर्गत एक खाताधारक हूं।
लेकिन वर्तमान समय में किसी कारणवश मुझे अपने स्थान को बदलना पड़ रहा है, अर्थात मुझे किसी कारणवश अन्य राज्य पर जाकर रहना है, जिसके लिए मुझे आपके द्वारा Bank की सुविधाएं प्राप्त करने हेतु Bank खाता Transfer करवाने की आवश्यकता है।
मुझे अपना Bank Transfer अपने इस पुराने पते पंजाब नेशनल बैंक, Bank branch शीतला चौक बैंक शाखा से नए पते पंजाब नेशनल बैंक रामलीला मैदान बैंक शाखा, हरियाणा में Transfer करना है।
यदि आप मेरा यह Bank खाता जल्द से जल्द Transfer करवा देंगे तो मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा और मैंने इस प्रार्थना पत्र के साथ ही वह आवश्यक दस्तावेज भी संलग्न कर दिए हैं, जो Bank Account Transfer के verification के हेतु आवश्यक होंगे।
धन्यवाद
आपका आभारी
नाम: विष्लेखा रत्नाकर
खाता नंबर: PKID00002345
मोबाइल नंबर: +91-2345678990
हस्ताक्षर: विष्लेखा रत्नाकर
[ Conclusion, निष्कर्ष ]
उम्मीद करता हूं, कि आपको मेरा यह लेख बेहद पसंद आया होगा और आप इस लेख के मदद से Bank Account transfer करने के लिए application कैसे लिखा जाता है, के बारे में जान चुके होंगे।
अगर आपके मन में इस लेख से जुड़ी कोई भी सवाल है या आपको कुछ समझ नही आया है, तो आप हमारे दिए गए comment box में मैसेज करके पूछ सकते हैं, हमारी समूह आपके पूछे गए सवालों का जवाब अवश्य देगी। धन्यवाद !
Read Also :-
- How to Download and View EPF Statement Online ?
- End-to-end encrypted का मतलब क्या है ? – End to end encrypted meaning in hindi
- पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं ? | Password ko hindi mein kya kahate hain
- जानिए कैसे होता है, लैपटॉप में एप्प डाउनलोड ? – Laptop Me App Kaise Download Kare
- बैंक खाता बंद करने के लिए पत्र – Khata Band Karne Ke Liye Application
- नया एटीएम पिन कैसे बनाएं 2 मिनट में – Atm Pin Kaise Banaye
- ईमेल आईडी से फ़ोटो कैसे निकाला जाता है ? – Email ID Se Photo Kaise Nikale
- Passport Size Photo Size In Cm India
- PDF कैसे बनाते है ? – PDF Kaise Banate Hain
- Backup Account को हिंदी में क्या कहते है ? – Backup Account Meaning in Hindi
- Keyboard में हिंदी कैसे Type करे ? – Hindi typing chart keyboard
- ATM Card खो जाने पर Block Application कैसे लिखे ? – Atm Block Application in Hindi
- Gift Card Wallet का मतलब क्या होता है ? – Gift Card Wallet Meaning In Hindi
- Flipkart Se Order Kaise Kare – Flipkart से आर्डर करने का तरीका क्या है ?
- Free Fire Me Free Me Diamonds Kaise Le – फ्री फायर में फ्री में डायमंड कैसे लें ?
- फ्री में आईपीएल कैसे देखें और कहां ? | Free Me IPL Kaise Dekhe
- App Kaise Banaye? ( Free + बिना कोडिंग )
- WhatsApp delete Message कैसे देखे और पढ़े ?
- Instagram account permanently delete करे सिर्फ 5 minutes में ?
- Facebook का का पासवर्ड कैसे चेंज करें ? | Facebook ka password kaise change kare
- ATM PIN Kaise Banaye ( Step By Step पूरी जानकारी हिंदी में )